Gaddafi Stadium Lahore Pitch Report in Hindi – गद्दाफी स्टेडियम लाहौर पर स्थित है जो कि पाकिस्तान का सबसे जबरदस्त मैदान मानी जाती है गद्दाफी मैदान पर अब तक बहुत सारे वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबला हुई है जो कि आज मैं आप लोग को इस मैदान से संबंधित सभी जानकारी बताने वाला हूं।
गद्दाफी स्टेडियम का आगाज 1959 में हुई थी और यहां पर 27000 से अधिक दर्शक बैठकर एक साथ मैच का आनंद ले सकेंगे और यहां पर सबसे ज्यादा जो विकेट लेने में सफल हुए हैं वसीम अकरम हुए हैं बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन रहा है इसका यहां की मैदान पर तो चलिए अब नीचे पूरी रिपोर्टदेख लेते हैं।
Gaddafi Stadium Lahore Pitch Report in Hindi – जाने वनडे अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड,मैच फैक्टर , वनडे आंकड़े!
गद्दाफी स्टेडियम लाहौर के मैदान में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए फायदेमंद साबित होती है यहां की मैदान का औसत स्कोर 300 रन के करीब का है और यहां पर टीम के कप्तान पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं टॉस जीतने के बाद क्योंकि यहां पर बल्लेबाजों को मध्य ओवरों में सबसे ज्यादा फायदामंद मिलती है।
और यहां की मैदान पर 74 मुकाबला हुई है जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 37 मुकाबला और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 34 मुकाबला जीत हासिल किए हैं और यहां का सर्वाधिक रन 375 रन है वनडे मुकाबले में जो की काफी बेहतरीन रिकॉर्ड माना जाता है यहां की मैदान का।
Gaddafi Stadium Lahore ODI Stats
गद्दाफी स्टेडियम लाहौर के मैदान का सबसे बड़ा रन 375 रन 3 विकेट गंवाकर बनाई गई है वहीं पर सबसे कम रन यहां के मैदान पर 75 रन बनाई गई थी इसके अलावा यहां की मैदान पर सबसे ज्यादा जो रन मारने वाला खिलाड़ी है वह शोएब मलिक है 1030 रन बनाया था।
और यहां के मैदान पर सबसे ज्यादा शतक मारने वाला खिलाड़ी जहीर अब्बास है जो की तीन शतक अब तक मर चुके थे इसके अलावा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी वसीम अकरम था जो की 23 विकेट निकालने थे यहां के मैदान पर।
वनडे इंटरनेशनल मैच रिकॉर्ड्स
रिकॉर्ड | आंकड़े |
---|---|
उच्चतम स्कोर | 375/3 (50 ओवर) पाकिस्तान vs ज़िम्बाब्वे |
न्यूनतम स्कोर | 75/10 (22.5 ओवर) पाकिस्तान vs श्रीलंका |
सर्वाधिक स्कोर | शोएब मलिक (पाकिस्तान), 1030 रन |
सर्वाधिक शतक | ज़हीर अब्बास (पाकिस्तान), 3 शतक |
सर्वाधिक विकेट | वसीम अकरम (पाकिस्तान), 23 विकेट |