STR VS HUR Pitch Report Hindi – एडिलेड ओवल स्टेडियम पर मैच नंबर 13 बिग बैश लीग का आज एडिलेड स्ट्रीकर बनाम होबार्ट होराइजंस के बीच आज 1:45 पर भारतीय समय अनुसार खेलना प्रारंभ होगी. जानकारी देना चाहूंगा एडिलेड स्ट्रीकर की टीम अब तक तीन मुकाबले खेल कर एक ही मुकाबला जीत हासिल किए हैं और दो मुकाबले हार चुके हैं वहीं पर होबार्ट हॉरिजींस की टीम दो मुकाबले में एक मुकाबला जीत हासिल किए हैं और एक मुकाबला है चुके हैं.
यह जो मैच नंबर 13 का मुकाबला होने वाली है यह मुकाबला बहुत ही शानदार मुकाबला होगी क्योंकि एडिलेड स्ट्राइकर के कप्तान मैथ्यू शॉर्ट कप्तानी का भार संभालेंगे और वहीं पर होबार्ट हॉरिजींस टीम का कप्तान नाथन एलिस अपना कप्तानी का भार संभालेंगे तो चलिए पूरी रिपोर्ट में आप लोग को बता दे रहा हूं मैदान से संबंधित क्या रिपोर्ट रहने वाली है आज के मुकाबले का.
एडिलेड ओवल स्टेडियम पिच रिपोर्ट हिंदी.
अमूमन एडिलेड की मैदान बल्लेबाजों के लिए काफी मुफीद साबित होती है, क्योंकि यहां के मैदान बल्लेबाजों को उतना ज्यादा. संघर्ष नहीं करवाती है। जितना ऑस्ट्रेलिया के दूसरी मैदान पर करवाई जाती है, यानी कि यहां पर बल्लेबाजी अच्छी खासी होती है। यहां की मैदान में अब तक 19 मुकाबला खेली गई है जिसमें से 10 मुकाबला पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीत हासिल किए हैं और आठ मुकाबले. जो के पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीत हासिल किए हैं और एक मुकाबला चुके रद्द हो चुकी थी.
एडिलेड के मैदान में सबसे विशाल रन 20 मुकाबले में 241 रन का है जो कि ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज का जो मुकाबला हुई थी T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले इसमें बनाई गई थी हालांकि आज यह रिकॉर्ड बहुत ही सरलता पूर्वक से टूट सकती है अगर दोनों ही टीम अकर्मक तरीके से बल्लेबाजी करेंगे तो.
यहां की मैदान में अब तक मुकाबला खेली गई है. | 19 |
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीत हासिल किए हैं | 10 |
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीत हासिल किए हैं | 8 |
सबसे विशाल रन 20 मुकाबले में | 241/4 (20 Ov) by AUS vs WI |
STR vs HUR, संभावित प्लेइंग 11 BBL Match No 13
STR: मैथ्यू शॉर्ट (कप्तान), डी आर्सी शॉर्ट, ओली पोप (विकेटकीपर), क्रिस लिन, एलेक्स रॉस, जेमी ओवरटन, लियाम स्कॉट, हेनरी थॉर्नटन, जेम्स बाज़ले, कैमरून बॉयस, लॉयड पोप
HUR: कैलेब ज्यूएल, शाई होप, मिशेल ओवेन, बेन मैकडरमोट (विकेटकीपर), टिम डेविड, निखिल चौधरी, क्रिस जॉर्डन, नाथन एलिस (कप्तान), रिले मेरेडिथ, बिली स्टेनलेक, वकार सलामखेल