NZ VS SL Pitch Report in hindi-T20 सीरीज का पहला मुकाबला जो होने वाली है यह मुकाबले होंगे 28 दिसंबर 2024 समय 11:45 से भारतीय समय अनुसार और यह मुकाबला न्यूजीलैंड के मैदान बे ओवल, माउंट माउंगानुई स्टेडियम पर खेली जाएगी .
वहीं पर श्रीलंका के हरफनमौला खिलाड़ी क्या वाक्य में न्यूजीलैंड के सर जमीन पर अपना जलवा बिखेर पाएंगे और वहीं पर न्यूजीलैंड के सबसे चतुर चालाक गेंदबाज मिचेल सेंटनर क्या वही. रुतबा में रहेंगे संपूर्ण जानकारी यहां पर आप लोगों को मैं देने वाला हूं.
NZ VS SL Pitch Report in hindi – बे ओवल, माउंट माउंगानुई स्टेडियम
बे ओवल, माउंट माउंगानुई स्टेडियम बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए सहायता प्रदान करते हैं क्योंकि यहां की मैदान बिल्कुल समतल मैदान है यहां पर रन एवरेज स्कोर लगभग 180 रन के करीब बनते हैं वहीं पर दूसरा इनिंग पर सबसे ज्यादा जो विकेट ली जाती है मध्य ओवरों में तेज गेंदबाज के द्वारा ली जाती है वहीं पर शुरू-शुरू में स्पिन गेंदबाज को मैदान से मदद मिलती है जो भी गेंदबाज स्विंग जैसी बोलिंग करते हैं उनके लिए यह मैदान बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है.
यहां के मैदान पर सबसे बड़ा जो रन बनाई गई है वह देश 243 रन बनाई गई है पांच विकेट गंवाकर आज यह जो मुकाबला होने वाली है यह रिकॉर्ड आसानी के साथ टूट सकती है क्योंकि दोनों ही टीम की खिलाड़ी बहुत ही अकर्मक तरीके से खेलने वाली है क्योंकि आगे में t20 विश्व चैंपियन आने वाली है इसलिए बहुत ही जबरदस्त मुकाबला अभी से यह लोग तैयारी कर रहे हैं खेलने के लिए.
बताना चाहूंगा यहां पर जो भी टीम सबसे पहले बल्लेबाजी करते हैं उसकी जीत का प्रतिशत ज्यादा होता है देखिए पिछले पांच मुकाबले में यहां पर सबसे ज्यादा पांचो मुकाबला टॉस जीतकर जीत हासिल की गई है तो इसलिए यहां पर टीम के कप्तान बल्लेबाजी करना काफी मददगार समझेंगे.
Total matches | 17 |
Matches won batting first | 11 |
Matches won bowling first | 3 |
Average 1st Inns scores | 152 |
Average 2nd Inns scores | 133 |
Highest total recorded | 243/5 (20 Ov) by NZ vs WI |
Lowest total recorded | 90/10 (19.4 Ov) by WIW vs NZW |